U.P. State Medical Faculty
Home | About | Feedback | Admin | E-Mail | Contact
Important Notice from M.C.I New Delhi Regarding Prescription of Tests and Referring to Diagnostic Centres Personal benifit   |   Prescribed Proforma of Affidavit for Complaint in Uttar Pradesh Medical Council
Introduction
Combined Paramedical Examination 2015
Download
News & Events
 
More
 
free web counter
U.P. State Medical Faculty
MAIL MAIL MAIL MAIL
 
U.P. State Medical Faculty
About Us
 
उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी का गठन पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति में अध्ययन करवाकर चिकित्सकों की कमी पूरी करने के लिये उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के लाइसेन्सशियेट एवं मेम्बरशिप चिकित्सक तैयार करने के कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया था। इस हेतु फैकल्टी के दायित्वों में उनके लिये सिलैबस तैयार करने व परीक्षक संस्था के रूप में कार्य करना था। इसके साथ ही पब्लिक हेल्थ नर्सेज, फार्मेसी, (कम्पाउन्डर, ड्रेसर) लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, सेनेटेरी इन्सपेक्टर आदि को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। वर्तमान में मुख्यत: पैरामेडिकल विषयों में प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का कार्य, शासन की अंतिम अनुमति के बाद किया जाता है, एवं इन पैरामेडिकल प्रशिक्षित कर्मियों के नामिनेशन रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। नर्सिंग प्रशिक्षण हेतु अनिवार्यता पत्र शासन द्वारा प्रदान किये जाते हैं। इसके लिये फैकल्टी द्वारा निरीक्षण का कार्य किया जाता है।
 
स्टेट मेडिकल फैकल्टी एक परीक्षक संस्था
स्टेट मेडिकल फैकल्टी केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त ’’इंडियन मेडिकल डिग्री एक्ट–1916’’ की शक्तियों के अंतर्गत फैकल्टी निम्नलिखित प्रशिक्षणों की परीक्षक संस्था है –
1
डिप्लोमा इन डेन्टल टेक्नीशियन
2
डिप्लोमा इन फार्मेसी
3
डिप्लोमा इन ओ0टी0 टेक्नीशियन
4
डिप्लोमा इन सेनीटेशन
5
डिप्लोमा इन आप्टोमेट्री
6
डिप्लोमा इन आर्थाप्टिक्स
7
डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
8
डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग
9
डिप्लोमा इन सी0एस0एस0डी0 टेक्नीशियन
10
डिप्लोमा इन आकुपेशनलथिरेपी
11
डिप्लोमा इन एक्स–रे टेक्नीशियन
12
डिप्लोमा इन लैबोरेटरी टेक्नीशियन
13
डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीशियन
14
डिप्लोमा इन सी0टी0 स्कैन टेक्नीशियन
15
डिप्लोमा इन कार्डियोलोजी टेक्नीशियन
16
डिप्लोमा इन एम0आर0आई0 टेक्नीशियन
17
डिप्लोमा इन इमरजेन्सी एवं ट्रामा केयर टेक्नीशियन
18
सर्टिफिकेट इन इमरजेन्सी एवं ट्रामा केयर असिस्टेन्स
 

फैकल्टी व संबद्ध काउंसिलों में पूर्ण कम्प्यूटरीकरण के कारण समस्त रजिस्ट्रेशन, डिप्लोमा एवं अन्य दस्तावेज आदि कम्प्यूटर से निर्गत हो रहे हैं। इस कार्य में देश का पहला राज्य है जहाँ इस तरह की सुविधा व प्रक्रिया उपलब्ध है। जिससे वर्ष 1917 से रखा रिकार्ड कम्प्यूटरीकृत हो रहा है। समस्त रिकार्ड को लैमिनेशन करवाकर सुरक्षित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि स्वशासी स्वरूप होने के कारण, प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को किसी प्रकार के शासकीय सेवायोजन की बाध्यता नहीं होती है। इन सभी प्रशिक्षणों का अत्यन्त व्यावसायिक महत्व है। इस तरह स्टेट मेडिकल फैकल्टी के द्वारा उ0प्र0 शासन की नीति के अनुरूप रोजगार के अवसर सुलभ हो रहे हैं। साथ ही साथ राजकीय के अलावा निजी चिकित्सा क्षेत्र में भी प्रशिक्षित तकनीशियन प्राप्त हो रहे हैं।

प्रशिक्षण केन्द्रो को खोलने के पूर्व शासन की अनुमति ली जाती है। उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी निरन्तर अपना योगदान स्वास्थ्य सेवाओं के तकनीकी पक्ष को सुदृढ़ करने में देना चाहती है। इस संबंध में शासन के निर्देशों का पालन किया जाता है व प्राप्त निर्देशों को शासी समिति में विचारार्थ रखा जाता है। इस तरह से उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने अपने गठन के उद्देश्यों को पूरा करने का पूर्ण प्रयास किया है।

फैकल्टी नये केन्द्रों को मानकों के अन्तर्गत मान्यता प्रदान करती है एवं उन केन्द्रों की परीक्षाये डिप्लोमा एवं रजिस्ट्रेशन का भी कार्य किया जाता है।

 
Copyright © U.P. State Medical Faculty. All Rights Reserved.
Best Viewed at 1024 x 768 Resolutions | Internet Explorer 8.0-Later Versions